गोपनीय निगरानी और तकनीकी साक्ष्य से पुलिस ने 7 दिन में किया चोरी कांड का खुलासा, सरगुजा-जशपुर के 8 आरोपी गिरफ्तार

आदतन चोरों के विरूद्ध बलरामपुर जिले के अलावा सरगुजा एवं अन्य जिलों में भी चोरी के कई प्रकरण हैं दर्ज

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के दहेजवार चौक स्थित धनंजय ज्वेलर्स में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने महज़ सात दिन के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल आदतन चोरों के साथ-साथ चोरी का माल खरीदने वाले ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सोना-चांदी, नगद राशि और वाहन समेत लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की गई है।


दिनांक 30-31 अक्टूबर 2025 की दरम्यानी रात को धनंजय ज्वेलर्स, दहेजवार चौक बलरामपुर में अज्ञात नकाबपोश चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर सोने-चांदी के गहने और नगद राशि चोरी कर ली थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली बलरामपुर में अपराध क्रमांक 159/2025 धारा 331(4), 305 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी सरगुजा रेंज दीपक झा, एसपी बलरामपुर वैभव बैंकर तथा एएसपी  विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में विशेष अनुसंधान टीम (SIT) का गठन किया गया। टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तकनीकी साक्ष्य जुटाए और स्थानीय सूचना तंत्र की मदद से आरोपियों तक पहुँच बनाई।


अनुसंधान टीम ने चोरों के संभावित आने-जाने के मार्गों के फुटेज खंगालने के साथ सीतापुर क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी। इसी दौरान पुलिस को ठोस सुराग मिला और सीतापुर थाना क्षेत्र के नकना जंगल से चार मुख्य आरोपियों 1. शिव कुमार पिता लंजा राम, (18 वर्ष), निवासी नकना, सीतापुर, सरगुजा 2. सूरज सिंह पिता हीरू सिंह,( 19 वर्ष), निवासी नकना, सीतापुर, सरगुजा 3. वेद सिंह पिता धर्मदेव सिंह,( 21 वर्ष), निवासी नकना, सीतापुर, सरगुजा 4. सूर्या गिरी पिता मिलन गिरी, (19 वर्ष), निवासी बिशुनपुर, सीतापुर, सरगुजा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि छह लोगों ने दो मोटरसायकल से बलरामपुर पहुंचकर धनंजय ज्वेलर्स का शटर तोड़कर सोना-चांदी के गहने और नगदी चोरी की थी।

चोरी के जेवरों को राजेश अग्रवाल, बादल दास और अजीत की मदद से अंबिकापुर के स्वर्ण महल ज्वेलर्स संचालक रोशन सोनी को बेचा गया। बाद में सोना-चांदी गलाकर अन्य दुकानों में बिक्री की गई। पुलिस ने आरोपियों से 234 ग्राम सोना, 12 किलो चांदी, ₹3.5 लाख नगद, 2 बाइक, 1 स्कूटी, 2 सेकंड हैंड आईफोन समेत कुल लगभग ₹50 लाख की संपत्ति बरामद की।पूछताछ में आरोपियों ने धनंजय ज्वेलर्स चोरी की वारदात कबूल की और अन्य साथियों के नाम बताए।

आरोपीगणों ने बताया कि उन्होंने चोरी के आभूषणों को अंबिकापुर के स्वर्ण महल ज्वेलर्स संचालक रोशन सोनी के पास बेचा था। बिक्री से प्राप्त राशि को आपस में बांट लिया गया। पुलिस ने बाद में रोशन सोनी पिता चुन्नू सोनी, (24 वर्ष), निवासी महुआपारा, गोधनपुर, अंबिकापुर सहित अन्य तीन खरीददारों और सहयोगियों अजीत पिता शम्भूनाथ, (25 वर्ष), निवासी बालमपुर, सीतापुर, सरगुजा, बादल दास पिता प्रमोद दास, (22 वर्ष), निवासी सन्ना, जशपुर,राजेश अग्रवाल पिता रामअवतार,(40 वर्ष), निवासी बनेया, सीतापुर, सरगुजा को भी गिरफ्तार किया और चोरी का माल बरामद कर लिया। घटना में संलिप्त एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि ये ही आरोपी 22 अक्टूबर 2025 को सूरजपुर के एक ज्वेलरी शॉप में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ सरगुजा व आसपास के जिलों में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!