
बलरामपुर ।पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी, और एसडीओपी वाड्रफनगर रामअवतार ध्रुव के मार्गदर्शन में की गई सतत निगरानी और अभियान के फलस्वरूप बसंतपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूर्व में उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा में खड़ी संदिग्ध ट्रक से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा जब्त किया था। पुलिस लगातार आरोपियों के तलाश में जुटी हुई थी।
जानकारी के अनुसार 8 जून को बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनवार आरटीओ बेरियर के पास एक संदिग्ध ट्रक खड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, जिसमें 90 बोरियों में कुल 14 क्विंटल 44 किलोग्राम डोडा पाया गया। जब्त मादक पदार्थ की बाजार कीमत लगभग ₹1.30 करोड़ आंकी गई है। आरोपी पुलिस की मौजूदगी से भयभीत होकर तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गए थे। विवेचना के दौरान ट्रक का रिकॉर्ड आरटीओ से प्राप्त कर एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एक विशेष टीम को राजस्थान भेजा गया। पुलिस ने आरोपी राजू सिंह, वाहन स्वामी, निवासी ग्राम हरिपुरा, थाना ओसिया, जोधपुर और दीपाराम, ट्रक चालक, निवासी ग्राम बटवासिया, थाना ओसिया, जोधपुर को राजस्थान से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है और इससे पहले भी 4 बार डोडा की तस्करी करना बताया। दोनों के खिलाफ NDPS Act की धाराएं 15(सी), 25, 29 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की जांच जारी है।
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी बसंतपुर जितेंद्र सोनी, उपनिरीक्षक हिम्मत सिंह शेखावत, उपनिरीक्षक नरेंद्र तिवारी, आरक्षक ताराचंद, संतोष गुप्ता, संजय मारकंडे, अनिल पडवार, एवं साइबर सेल बलरामपुर के आरक्षक राजकमल सैनी और मंगल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।