जशपुर। जशपुर पुलिस के ऑपरेशन शंखनाद के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। थाना सिटी कोतवाली जशपुर अंतर्गत ग्राम सारुडीह के जंगल मार्ग से 05 नग गौ-वंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाते हुए पुलिस ने तीन गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 21 नवंबर 2025 की शाम लगभग 5 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति सारुडीह जंगल के रास्ते गौ-वंशों को बेरहमी से मारते-पीटते हुए तेज़ी से पैदल झारखंड दिशा में ले जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को भेजा गया। मौके पर तीन लोग 05 गौ-वंशों को जंगल के रास्ते हांकते हुए मिले, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पुलिस ने सभी गौ-वंशों को सकुशल मुक्त कराया।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम 1. आफताब राय (25 वर्ष) 2. असलम राय (40 वर्ष) 3. लगनू राम उरांव (45 वर्ष) सभी निवासी रातु, जिला रांची (झारखंड) बताया। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पत्थलगांव और कांसाबेल क्षेत्र से गौ-वंश खरीदकर जंगल के रास्ते झारखंड बॉर्डर तक पैदल ले जा रहे थे, जहां से उन्हें वाहन में लोड कर रांची ले जाया जाना था। पुलिस द्वारा दस्तावेज़ मांगने पर वे कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।

सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पर्याप्त सबूत मिलने पर तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार भगत, नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख एवं रवि डनसेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने बताया कि जशपुर पुलिस गौ-तस्करी के विरुद्ध ऑपरेशन शंखनाद के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है और भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!