जशपुर: जशपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दो गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं को सकुशल खोजकर उनके परिजनों को सौंप दिया है। इस कार्रवाई से परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। दोनों मामले थाना सिटी कोतवाली जशपुर और थाना नारायणपुर क्षेत्र से जुड़े हैं।

थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र अंतर्गत एक 17 वर्षीय नाबालिग बालिका 18 दिसंबर 2025 को घर से कंप्यूटर क्लास जाने के बहाने निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिलने पर 21 दिसंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गुम इंसान एवं बीएनएस की धारा 137(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।मुखबिर सूचना, तकनीकी टीम और परिजनों के सहयोग से पुलिस को पता चला कि बालिका चौकी दोकड़ा क्षेत्र में अपनी एक सहेली के पास है। 3 जनवरी 2026 को पुलिस टीम ने उसे सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि वह घर वालों से नाराज होकर सहेली के पास चली गई थी, उसके साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।

वहीं थाना नारायणपुर क्षेत्र में 14 वर्ष 8 माह की नाबालिग बालिका के गुम होने की रिपोर्ट 3 जनवरी 2026 को दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि पड़ोसी गांव का युवक लक्ष्मण राम (21 वर्ष) बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद किया और आरोपी को हिरासत में लिया।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर बालिका को भगाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 64, 65(1), 71, 87 एवं पॉस्को एक्ट की धारा 4 व 6 जोड़ी। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार कश्यप सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत दो गुम नाबालिग बालिकाओं को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया है। एक मामले में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गुम बच्चों की तलाश के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!