
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरिमा मोड़ के पास रविवार को एक अज्ञात बुजुर्ग की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद 112 की टीम और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 9 मार्च 2025, रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे दरिमा मोड़ के पास एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय निवासियों के मुताबिक, यह बुजुर्ग कौन था और उसकी मौत कैसे हुई, इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है।