बिलासपुर। शहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें कोयला व्यवसायी और उद्योगपति प्रवीण झा के बेटे दिव्यांश झा को जान से मारने की धमकी दी गई और उनकी कार को टक्कर मारने की कोशिश की गई। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने कार नंबर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, दिव्यांश सोमवार शाम ऑफिस का काम खत्म कर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे रामा वर्ल्ड स्थित कॉलोनी के पास पहुंचे, एक नीली कार ने उन्हें ओवरटेक किया और रुकने का इशारा किया। दिव्यांश ने अपने ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा। उस कार में मौजूद युवक ने शीशा नीचे कर उनसे हर महीने “खर्चा” देने की मांग की। जब दिव्यांश ने इसका विरोध किया, तो युवक ने जान से मारने की धमकी दी।

स्थिति बिगड़ती देख दिव्यांश ने ड्राइवर को तुरंत गाड़ी आगे बढ़ाने को कहा। लेकिन इसी बीच आरोपित युवक ने उनकी कार को टक्कर मारने की कोशिश की। कार को साइड से झटका लगा, जिससे वाहन को नुकसान पहुंचा।

घटना के बाद दिव्यांश ने परिजनों को जानकारी दी और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!