

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कुसमी मुख्य मार्ग में सेवारी के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में राजपुर क्षेत्र के ग्राम ठरकी निवासी युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रामधनी कोरवा पिता सुंदर साय( 28 वर्ष ) के रूप में हुई है।
घटना सुबह लगभग 10 बजे की है। रामधनी कोरवा पिता अपनी हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक CG15 E 0607) से अपने ससुराल भोंदना जा रहा था। जब वह ग्राम सेवारी के शिव मंदिर के पास पहुंचा, उसी दौरान उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और वह गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इसी बीच पीछे से आ रही राजपुर पुलिस की गश्ती पिकअप मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में देख तत्काल संजीवनी वाहन के माध्यम से उसे राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। लेकिन सिर में गंभीर चोट आने के कारण उपचार के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच शुरू कर दी है।






















