
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस ने सायबर अपराधियों के एक नए तरीके का पर्दाफाश किया है, जिनके द्वारा च्वाईस सेंटरों पर एजेंट भेजकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। इस गिरोह ने अम्बिकापुर और राजपुर में लाखों रुपये की ठगी की है, जिसे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के खुटनपारा निवासी राहुल कुमार कश्यप जो एक ग्राहक सेवा केन्द्र संचालित करते हैं उसने ने 23 अप्रैल 2025 को दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ठगी किए जाने की सूचना दी। आरोपियों ने राहुल से पैसे डालने के लिए खाता नंबर मांगा और उसके बाद 186,000 रुपये लेकर फरार हो गए। बाद में पता चला कि खाता होल्ड होने के कारण पैसे फ्रॉड हो गए थे। इस घटना की सूचना राजपुर पुलिस को तुरंत दी गई, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में त्वरित कार्रवाई शुरू की गई।
अम्बिकापुर में 10 लाख और राजपुर में 1.86 लाख किए थे ठगी
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए, सभी च्वाईस सेंटरों को अलर्ट किया। इसके बाद, पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति चौधरी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं।पुलिस ने घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें झारखंड के देवघर निवासी राहुल उर्फ शकर दादा ने एजेंट बना कर राजपुर और अम्बिकापुर भेजा था। इन दोनों ने अम्बिकापुर में करीब 10 लाख रुपये और राजपुर में 186,000 रुपये की ठगी की थी।
राजपुर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कराकर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक कुमार चंदन सिंह, उप निरीक्षक दिनेश राजवाडे, प्र.आर. राजेन्द्र ध्रुव, श्यामलाल भगत, आरक्षक अमृत सिंह, रूपेश कुमार गुप्ता, नरेश तिर्की, मोती राम राजवाडे, नरेन्द्र कश्यप लेखवर राम एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे।