अंबिकापुर: खड़े ट्रकों से डीज़ल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगुजा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गिरोह के चार सदस्यों को पचिरा टोल नाका के पास दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से 220 लीटर डीज़ल, स्कॉर्पियो वाहन, सब्बल, गुलेल, पुराने कम्बल, डंडा और कई अन्य सामग्री बरामद की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देशन में कोतवाली, गांधीनगर, मणीपुर और साइबर सेल की टीमों ने यह कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से सरगुजा और आसपास के क्षेत्रों में खड़े ट्रकों से डीज़ल चोरी कर घटना को अंजाम दे रहे थे।

ऐसे पकड़े गए आरोपी

11 नवंबर को दर्ज अपराध के बाद पुलिस टीम लगातार तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी जांच और सूचना तंत्र के आधार पर संदिग्धों की तलाश कर रही थी। 23 नवंबर को जानकारी मिली कि संदिग्ध एक स्कॉर्पियो वाहन से अम्बिकापुर क्षेत्र में घूम रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को पचिरा टोल नाका पर पकड़ लिया।पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सरगुजा, लखनपुर रोड, मनेन्द्रगढ़ रोड और बिलासपुर रोड में खड़े ट्रकों की डीज़ल टंकियां तोड़कर चोरी किया करते थे। चोरी का डीज़ल वे अपने संपर्क के व्यक्ति को बेच देते थे जो उन्हें गैलन उपलब्ध कराता था।10 नवंबर की रात जिंदल ट्रेडर्स के सामने ट्रक खड़ा कर सो रहे चालक ने तीन युवकों को पाईप डालकर डीज़ल निकालते देखा। रोकने पर आरोपियों ने चालक पर गुलेल और चाकू से हमला कर दिया और लगभग 200 लीटर डीज़ल लेकर फरार हो गए। इस संबंध में कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 860/2025 दर्ज किया गया था।इस कार्रवाई में थाना कोतवाली के निरीक्षक शशिकांत सिन्हा सहित अनेक पुलिसकर्मियों और साइबर सेल टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी

1. हीरा लोनी (41 वर्ष) निवासी सिलपुर, थाना कोतमा
2. रोहित लोनी उर्फ अश्विनी लोनी (25 वर्ष)** निवासी मलगा, थाना रामनगर
3. ध्रुव लोनी (22 वर्ष) निवासी सिलपुर, थाना कोतमा
4. बसंत लोनी (21 वर्ष) निवासी सिलपुर, थाना कोतमासभी आरोपी जिला अनुपपुर, मध्यप्रदेश के हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!