

अंबिकापुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देशन में फरार वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मणीपुर पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लम्बित गिरफ्तारी वारंटों की तामिली की है।
एसएसपी द्वारा जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लम्बित गिरफ्तारी और स्थायी वारंटों की तामिली के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के पालन में मणीपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।पुलिस के अनुसार न्यायालय द्वारा जारी वारंटों के आधार पर गिरफ्तार किए गए आरोपियों में लिंगो गोडसन मरावी निवासी दर्रीपारा थाना मणीपुर,छोटू चौधरी निवासी नवागढ़ अंबिकापुर (दो अलग-अलग प्रकरणों में वारंट जारी),अघन साय, निवासी पचपेड़ी थाना मणीपुर शामिल हैं।
थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई में आरक्षक उमाशंकर साहू, रामशंकर यादव, अनिल सिंह और अरविंद सिंह की सराहनीय भूमिका रही।






















