

सूरजपुर: सूरजपुर पुलिस ने मानी नर्सरी जंगल में जुआ खेल रहे पाँच जुआरीयो को गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पर रात में की गई इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को मौके से दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान जुआ फड़ से 19,880 रुपये नकद, मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
दरअसल डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्यो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 20.11.2025 के रात्रि में थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मानी नर्सरी जंगल में जुआरी हारजीत का दाव लगाकार जुआ खेल रहे है।
थाना सूरजपुर की पुलिस टीम वेशभूषा बदलकर, कई साधनों का उपयोग एवं पहचान छिपाकर ग्राम मानी नर्सरी जंगल पहुंची जहां घेराबंदी कर 1. शिवराज राजवाड़े पिता स्व. बोधन राम उम्र 36 वर्ष ग्राम केनापारा, थाना लखनपुर 2. रामवृक्ष राजवाड़े पिता गोविन्द राम राजवाड़े उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम सपकरा 3. धनसाय राजवाड़े पिता राम नारायण उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम केनापारा 4. बृजेश पाण्डेय पिता योगेन्द्र पाण्डेय उम्र 25 वर्ष ग्राम सलका, थाना सूरजपुर 5. दर्पण राजवाड़े पिता पन्नेलाल उम्र 36 वर्ष ग्राम सपकरा थाना सूरजपुर को जुआ खेलते रंगे हाथों धर दबोचा, इन जुआरियों के पास व जुआ फड़ से 19880 रूपये जप्त किया गया। मौके से जुआड़ियों के 4 मोबाईल, 1 मोटर सायकल भी जब्त किया गया।
मामले में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा0 के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, प्रधान आरक्षक शिवलोचन पैंकरा, आरक्षक रविराज पाण्डेय, रामलोचन देवांगन, देवनीश मिंज सक्रिय रहे।






















