
बलरामपुर।बलरामपुर जिले की खराब एनएच सड़क, अवैध खनिज उत्खनन, बढ़ते अपराध के विरोध में सुशासन त्यौहार पर बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आगमन पर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव नीरज तिवारी के नेतृत्व में काला झंडा दिखाने निकले प्रदेश उपाध्यक्ष मुजस्सम नजर, बृजेश मिश्रा, रूपेश यादव, संतोष सोनी, तेजप्रताप सिंह, संतोष दास, आलोक सिंह, देवबली टेकाम, पंकज यादव, राहुल भारती, अमीन साय, कौशल चौबे, विकाश यादव, आशीष यादव, वाहिद अली, अमन रजक, शिवनाथ रजक, विशाल कुमार, अर्जुन यादव, मुमताज आलम, अनुभव गुप्ता, वीरेंद्र, सिफेंद्र, संजीव गुप्ता, दिलीप, विभु, चंद्रप्रकाश, निलेश सहित युवा कांग्रेसियों को पुलिस द्वारा बल पूर्वक गिरफ्तार किया गया।
