जशपुर: जशपुर पुलिस ने लगातार दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने एक तरफ हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, वहीं दूसरी ओर लूट की घटना में शामिल एक आरोपी को भी धर दबोचा है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा जिलेभर में की जा रही है।

हत्या के मामले में दो फरार आरोपी गिरफ्तार

ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व पूरना नगर के तुरीटोंगरी क्षेत्र में एक अधजली लाश बरामद हुई थी, जिसकी गुत्थी जशपुर पुलिस ने सुलझाते हुए तीन आरोपियों (जिसमें एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल था) को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था।मामले में दो आरोपी शीतल मिंज (39 वर्ष, निवासी सीटोंगा, थाना सिटी कोतवाली जशपुर) एवं जीतू राम (32 वर्ष, निवासी बेंदरभद्रा, थाना कुनकुरी) घटना के बाद से फरार चल रहे थे।
मुखबिर की सूचना और पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से दोनों को पुलिस ने कुनकुरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें बीएनएस की धारा 103(1), 238(क), 61(2) के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।इसी बीच थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तेतरटोली में एक अन्य लूट की घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
प्रार्थीविनय यादव (22 वर्ष, निवासी ग्राम खैरा पाठ, थाना सन्ना) ने रिपोर्ट में बताया कि वह 2 नवंबर की रात सब्जी बेचकर लौट रहा था, तभी तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोककर मारपीट करते हुए ₹5000 की मांग की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया।पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों संदिग्धों की पहचान की, जिनमें से एक आरोपी आवेश भगत (22 वर्ष, निवासी ग्राम तेतरटोली) को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिलभी बरामद की गई है।
इस मामले में भी पुलिस ने बीएनएस की धारा 127(1), 309(4), 298, 351(2), व 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है। दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या के मामले में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं लूट के मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया है। बाकी फरार दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

इन दोनों मामलों की कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी,उप निरीक्षक खेमराज ठाकुर,सहायक उप निरीक्षक एसन पाल, आरक्षक हेमंत कुजूरऔर आरक्षक शोभनाथ सिंहकी विशेष भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!