
बलरामपुर: बलरामपुर जिले से के वाड्रफनगर क्षेत्र में बैल चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।मामला चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर अंतर्गत का है।
जानकारी के अनुसार प्रराम सिंह पिता जय मंगल (उम्र 44 वर्ष), निवासी बूढ़डांड ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20-21 जून की दरम्यानी रात उसके घर के बाहर बंधे चार मवेशियों में से दो कीमती बैल (लगभग ₹40,000 मूल्य) अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए। इस मामले में अपराध क्रमांक 121/2025 धारा 303(2) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लावा के पास कुछ संदिग्ध लोग बैल हांक कर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही चौकी वाड्रफनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र में घेराबंदी की और एक आरोपी गुलजार अंसारी पिता कुतुबुद्दीन अंसारी (उम्र 29 वर्ष), निवासी इमलीपारा महावीरगंज विजय नगर को बैलों के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए।गुलजार को मौके पर गिरफ्तार कर देर रात चौकी लाया गया और 22 जून को न्यायालय वाड्रफनगर में पेश कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।
इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक रामजीत राम एवं आरक्षक संदीप कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।