

जशपुर: जशपुर जिले के लोदाम थाना क्षेत्र में नकली सोने की बिस्किट दिखाकर 10 लाख रुपये की ठगी करने की कोशिश करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने ग्राम साईं टांगर टोली निवासी फिरोज हजाम को 450 ग्राम का सोने जैसी दिखने वाली नकली बिस्किट दिखाकर सौदा तय किया था।
पुलिस के अनुसार ग्राम करकली, थाना कुसमी, जिला बलरामपुर के तीन आरोपी कलाम खान (26), शंकर लाल भगत (45) और बिहारी तिर्की (55) ने प्रार्थी को झांसे में लेकर एडवांस के नाम पर 10 हजार रुपये ले लिए थे। इसके बाद आरोपियों ने उसे नकली सोने की बिस्किट दिखाकर शेष 10 लाख रुपये की मांग की थी।
संदेह होने पर प्रार्थी ने उसी स्थान पर एक सुनार बुलाया, जिसने बिस्किट को नकली बताया। इसके बाद प्रार्थी ने तत्काल लोदाम पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने ग्राम जामटोली भलमंडा पहुंचकर घेराबंदी की और तीनों आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकली सोने की बिस्किट, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार जब्त की है। पूछताछ में आरोपियों ने नकली बिस्किट उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति से लेने की बात स्वीकार की है। मामला पुलिस जांच में है।
लोदाम थाना में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। गिरफ्तारी कार्रवाई में थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा, आरक्षक सुशील एक्का और अमर मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि नकली सोने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है और आगे की जांच जारी है।






















