बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर पुलिस ने स्कूलों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले शातिर आदतन चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। आरोपी के पास से चोरी की गई सामग्री भी बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 05 जनवरी को शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवगवई के शिक्षक गंभीर सिंह ने थाना रघुनाथनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात चोर के द्वारा स्कूल का ताला तोड़कर कंप्यूटर, टैबलेट, बायोमेट्रिक डिवाइस, प्रिंटर मशीन, डीजे साउंड बॉक्स, कुकर, साइंस किट और चावल एवं अन्य सामग्री कुल लाभग 64000 रुपए का चोरी कर लिया गया है।

प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना रघुनाथनगर में अपराध क्रमांक 03/2026 धारा 305E 331(2) Bns कायम कर विवेचना लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर के कुशल मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर राम अवतार ध्रुव के निर्देशन में पुलिस टीम बनाकर अज्ञात चोर की तलाश शुरू की गई।

जांच के दौरान सूत्रों पुलिस को जानकारी मिली  कि थाना रघुनाथनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरना के प्रमोद साहू पिता कैलाश साहू ( 33 वर्ष) निवासी ग्राम सरना को घटना दिनांक को चावल बोरा ले जाते हुए देखा गया था। सूचना पर पुलिस ने संदेही को हिरासत लेकर पूछताछ किया गया उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने पूर्व माध्यमिक शाला नवगवई से कंप्यूटर,टैबलेट, प्रिंटर मशीन,साउंड बॉक्स, कुकर, साइंस किट, चावल 3 क्विंटल वह अन्य सामान कुल 64 हजार रूपये तथा प्राथमिक शाला गैना से सीपीयू, कंप्यूटर सेट, टेबल,एक नग कुल रकम 27 हजार रूपये रुपए तथा प्राथमिक शाला चंवर सराई से छोटा गैस टंकी चूल्हा सहित एक टेबल, चार नग प्लास्टिक कुर्सी व बर्तन कीमत लगभग 10 हजार रूपये कुल करीब 96400 रूपये चोरी किया है।पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर चोरी किए गए समान को जब्त कर आरोपी को आज दिनांक 6 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!