

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना कुसमी क्षेत्रांतर्गत कपड़ा दुकान से चोरी किए गए सामान को पुलिस ने मात्र दो दिनों में बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक विधि से संघर्षरत बालक (नाबालिग) को अभिरक्षा में लेकर कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी शाहजहां पिता मोहम्मद मोकिम, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम कृष्णानगर कसमार ने थाना कुसमी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 10 अक्टूबर 2025 की रात दुकान बंद कर घर चला गया था। अगले दिन 11 अक्टूबर की सुबह 9 बजे जब उसे न्यू बाम्बे सेल दुकान संचालक ने फोन कर बताया कि उसकी दुकान का शटर टूटा हुआ है, तो वह मौके पर पहुंचा।
जांच करने पर पाया गया कि दुकान का ताला टूटा हुआ था और अंदर रखे रेडीमेड कपड़े — साड़ी, जींस, कुर्ती, टॉप, सूट पीस, शर्ट, दुपट्टा, ब्लाउज, बैग (05 नग), ट्रॉली बैग सहित कुल ₹38,000 मूल्य के सामान तथा ₹2,000 नगद चोरी हो गए थे। कुल चोरी की रकम ₹40,000 आंकी गई।
रिपोर्ट के आधार पर थाना कुसमी में अपराध क्रमांक 87/2025 धारा 331(4), 305(ए) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। जांच के दौरान पुलिस ने संदेही विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार किया।
बालक की निशानदेही पर चोरी गया संपूर्ण माल मशरूका बरामद किया गया। विधिवत कार्रवाई के बाद बालक को न्यायिक रिमांड पर किशोर न्याय बोर्ड न्यायालय रामानुजगंज में पेश किया गया है।






















