

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना सामरीपाठ पुलिस ने हत्या के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार प्रार्थिया सोमारी नगेसिया (52 वर्ष), निवासी ग्राम बेतपानी, थाना सामरीपाठ द्वारा थाना उपस्थित होकर दिनांक 03.10.2025 को मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 02.10.2025 को उसके सौतेले पुत्र जयकरण नगेसिया ने शराब के नशे में अपने पिता प्रभु नगेसिया के साथ विवाद कर उन्हें जमीन पर पटक दिया तथा हाथ, मुक्का, पैर से मारपीट की। घटना में छाती, गर्दन व कनपटी में गंभीर चोट आने से प्रभु नगेसिया की मृत्यु हो गई।
मामले की सूचना पर थाना सामरीपाठ में मर्ग क्रमांक 35/2025 धारा 194 बीएनएसएस का इंटीमेशन चॉक कर शव पंचनामा उपरांत पीएम कराया गया। डॉक्टर की प्रारंभिक रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु सिर व छाती में आई चोट से हुए रक्तस्राव के कारण होना पाया गया।
मामले में प्रथम दृष्टया अपराध धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता का घटित होना पाए जाने पर अपराध क्रमांक 77/2025 दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी एवं एसडीओपी इम्मानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा आरोपी जयकरण नगेसिया पिता प्रभु नगेसिया,(32 वर्ष), निवासी ग्राम बेतपानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ एवं साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सिद्ध पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, स.उ.नि. आनंद मसीह तिर्की, प्र.आर. जयदीप सिंह, आरक्षक आदित्य कुजूर, अमित लकड़ा, शंकर सोनी, आशीष निकुंज, रविन्द्र कुमार भगत आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






















