बलरामपुर: बलरामपुर जिले के  सनावल पुलिस ने देर रात घर में सो रही महिला के साथ गलत नियत से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार 29 मई 2025 की रात को  जब पीड़िता अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी। करीब 1 बजे जब वह घर का दरवाजा खोलकर बाहर निकलना चाह रही थी, तब आरोपी रामसुन्दर गोड़ (32 वर्ष) ने उसका हाथ पकड़ कर उसे खींचने लगा। महिला के जोरदार विरोध और शोर मचाने पर आरोपी ने उसका मुंह दबा कर जमीन पर गिरा दिया।शोर सुनकर पीड़िता के पिता और भाई तुरंत मौके पर पहुंचे, तब आरोपी वहां से फरार हो गया। घटना की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 74 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।पुलिस जांच में आरोपी के अपराध सिद्ध होने पर 31 मई को उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

इस थाना प्रभारी सनावल उपनिरीक्षक नवल किशोर दुबे, सहायक उपनिरीक्षक शिवकुमार सिंह, गौटिया राम मराबी एवं अन्य पुलिसकर्मियों की इस कार्रवाई में अहम भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!