

जशपुर: जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम टटकेला में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने और मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी त्योफिल कुजूर (50), निवासी ग्राम टटकेला, महुआ टोली, पर प्रार्थी डमरूधर यादव (38) की रिपोर्ट पर बी एन एस की धारा 296, 351(2), 115(2) व 299 के तहत मामला दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार घटना 19 सितंबर 2025 की शाम लगभग 5.30 बजे की है। प्रार्थी डमरूधर यादव अपनी भैंस को चराने के लिए ग्राम टटकेला के मनसुटोली में गए थे। इसी दौरान आरोपी त्योफिल कुजूर उनके पास आया और पूछा कि भैंस क्यों चराते हो। इसके बाद आरोपी ने प्रार्थी के साथ जातिगत एवं अभद्र शब्दों में गाली-गलौज शुरू कर दी। जब प्रार्थी ने इसका कारण पूछा, तो आरोपी गुस्से में आकर डंडा लूट कर प्रार्थी पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी ने प्रार्थी का गला दबाया और उसके गले में पहने बजरंग बली का लॉकेट तोड़ दिया। आरोपी ने प्रार्थी को लगभग 300 मीटर तक दौड़ाते हुए मारपीट की और हिंदू धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की।मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बगीचा पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सूचना दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को ग्राम टटकेला से हिरासत में लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध की स्वीकारोक्ति की और पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतलाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक बैजन्ती किंडो, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह, दामिनी टोप्पो, आरक्षक मुकेश पांडे और विनोद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि ऐसे मामलों को लेकर जशपुर पुलिस अत्यंत संवेदनशील है, धार्मिक व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा, उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जावेगी। बगीचा क्षेत्रांतर्गत मारपीट कर, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।






















