बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना रघुनाथनगर पुलिस ने नाबालिग बालकों के हाथ रस्सी से बांधकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

जानकारी के अनुसार, घटना 24 जुलाई 2025 को शाम 4 बजे ग्राम कोठी में प्रार्थी बाल गोविंद पंडो के तीन नाबालिक बच्चे आरोपी राम लखन सिंह, पिता शिरोमणि सिंह, ग्राम कोठी की दुकान में सामान खरीदने गए थे। मामूली विवाद के दौरान आरोपी ने नाबालिक बच्चों के हाथ रस्सी से बांधकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रघुनाथनगर में अपराध क्रमांक 123/2025 के तहत धारा 296, 351(2), 115(2), 126 ब एनएस, जेजे एक्ट धारा 75 तथा एससी एसटी एक्ट धारा 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(5)(क) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। आरोपी को 11 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!