

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के मणीपुर थाना पुलिस ने ट्रेलर चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 35 लाख रुपये मूल्य का ट्रेलर वाहन बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार संतोष राठौर पिता द्वारिका प्रसाद (उम्र 40 वर्ष), निवासी मुण्डा, जिला अनुपपुर (म.प्र.) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह मआदित्य ट्रेलर सर्विस ट्रांसपोर्ट टाटीबंध रायपुर में चालक के रूप में कार्यरत है।
17 अक्टूबर 2025 को रायपुर से थ्रेसर लोड कर वह अम्बिकापुर पहुंचा और 18 अक्टूबर को नमनाकला में अनलोड करने के बाद रायपुर लौट रहा था।रास्ते में साडबार बेरियर, मणीपुर के आगे एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे रोककर लिफ्ट मांगी और ड्राइवर बताकर रायपुर तक जाने की बात कही। चालक ने उसे साथ बैठा लिया। कुछ किलोमीटर आगे जोगाबांध के पास जब चालक पानी खरीदने दुकान में गया, तब वह व्यक्ति मौका देखकर ट्रेलर लेकर फरार हो गया।प्रार्थी ने पास ही चल रहे अपनी कंपनी के एक अन्य ट्रेलर चालक को सूचना दी और दोनों ने पीछा करते हुए लखनपुर बस्ती के पासआरोपी को वाहन सहित पकड़ लिया। इस दौरान थाना लखनपुर की पुलिस पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया।थाना मणीपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 286/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विपिन सिंह बादी पिता कृपाल सिंह (उम्र 22 वर्ष), निवासी ललाती थाना उदयपुर जिला सरगुजा बताया।आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए चोरी किए गए ट्रेलर वाहन क्रमांक CG 04/PA/9848 को प्रस्तुत किया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पूर्व में भी चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है तथा पहले भी चालान हो चुका है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक कृष्णा यादव (लखनपुर), प्रधान आरक्षक विजय रवि आरक्षक सत्येंद्र दुबे, उमाशंकर साहू, अनिल सिंह, पवन यादव एवं सैनिकदिनेश यादव की विशेष भूमिका रही।





















