

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना कुसमी क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिग बेटी रोजाना शाम को अपने दादा के लिए खाना लेकर जाती थी। 05 अक्टूबर की रात जब वह बेटी को देखने ससुर के घर पहुंची तो लड़की वहां नहीं थी। खोजबीन के दौरान उसने देखा कि भूरसापारा वार्ड क्रमांक 04 निवासी वासुदेव सिंह पिता बेचन सिंह (उम्र 50 वर्ष) अपनी झोपड़ी में उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकत कर रहा था।प्रार्थिया ने बताया कि पूछताछ करने पर पीड़िता ने बताया कि आरोपी पिछले एक माह से उसे झांसा देकर कई बार जबरन दुष्कर्म करता रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपराध क्रमांक 85/2025 धारा 64(2)(m) बीएनएस, 4(1), 6(1) पॉक्सो एक्ट तथा 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी वासुदेव सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी को आज दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।






















