बलरामपुर। बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराया कि वह अपने घर के पीछे ट्यूबवेल के पास बर्तन धो रही थी। इसी दौरान गोवर्धनपुरbथाना त्रिकुंडा निवासी  रवि  पिता रामलाल रवि (34वर्ष), ने महिला के पास आकर उसके साथ गलत संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की और उसके साथ अशोभनीय हरकतें करने लगा। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़िता की शिकायत पर त्रिकुंडा थाना पुलिस ने IPC की धारा 75(1), 76, 296, और 351(2) के तहत दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  वैभव बैंकर  को अवगत कराते हुए उनके मार्गदर्शन में आरोपी की तत्काल तलाश शुरू की।

त्रिकुंडा पुलिस  आरोपी को वाड्रफनगर स्याही मोड़ के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया ,पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय से जेल भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!