
अंबिकापुर: सरगुजा जिले के थाना कमलेश्वरपुर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। यह हत्या चरित्र शंका के कारण की गई थी, और आरोपी ने अपनी पत्नी मुडई बाई की हत्या धारदार टांगी से की।
पुलिस ने बताया कि 16 अप्रैल 2025 की शाम को मोबाइल पर सूचना मिली कि ग्राम नर्मदापुर, खालपारा में आरोपी खेल साय खोखसा ने अपनी पत्नी मुडई बाई को टांगी से गला घोंटकर मार डाला है। सूचना मिलने के बाद थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव का निरीक्षण किया। मृतिका मुडई बाई के शव के पास कोई अन्य चोटें नहीं पाई गईं, लेकिन हत्या की पुष्टि होते ही पुलिस ने तुरंत अपराध दर्ज किया।मृतिका के पति खेल साय खोखसा से पूछताछ की गई, और उसने स्वीकार किया कि वह अपनी पत्नी के आचरण में शंका करता था। दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने टांगी से पत्नी पर प्राणघातक वार किया। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त धारदार टांगी को भी बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक भरतलाल साहू, सहायक उप निरीक्षक डेविड मिंज और अन्य पुलिसकर्मियों की सक्रियता के कारण आरोपी को जल्दी पकड़ा गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।