जशपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे “ऑपरेशन अंकुश” के तहत जशपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। 2016 से फरार चल रहे मानव तस्करी के आरोपी को कोरबा जिले से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार दिसंबर 2016 में पत्थलगांव थाना क्षेत्र से एक नाबालिक युवती को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाया गया था। पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 370 व 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया था। तत्पश्चात पुलिस ने जनवरी 2017 में ही युवती को दिल्ली से रेस्क्यू कर वापस लाया था।इस मामले में तीन आरोपी नीतू उर्फ रितु, सुरेश मरकाम और राजेश उर्फ बोधन शामिल थे। पुलिस ने वर्ष 2018 में महिला आरोपी नीतू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन सुरेश मरकाम और राजेश उर्फ बोधन फरार थे। जांच में पता चला कि राजेश की मृत्यु हो चुकी है, जबकि सुरेश मरकाम की तलाश जारी थी।

ऑपरेशन अंकुश के तहत पुलिस टीम ने लगातार मुखबिरों और तकनीकी सहयोग से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। हाल ही में जानकारी मिली कि आरोपी सुरेश मरकाम अपने गृहग्राम चिर्रा (जिला कोरबा) आया हुआ है। जिस पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया और विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, तुलसी रात्रे और आशीषन टोप्पो की अहम भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु जशपुर पुलिस का ऑपरेशन अकुंश निरंतर जारी है, वर्ष पत्थलगांव क्षेत्र के वर्ष 2016 के मानव तस्करी के प्रकरण में फरार आरोपी को पुलिस ने कोरबा से पकड़ कर, गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन अंकुश जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!