बलरामपुर। बलरामपुर जिले के चौकी वाड्रफनगर, थाना बसंतपुर क्षेत्र में दर्ज चोरी के एक प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी अजय यादव, निवासी वाड्रफनगर ने 25 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 23 नवंबर की रात दुकान बंद कर घर जाने के बाद, 25 नवंबर को दुकान खोलने पर काराकट काटकर 10,060 रुपये मूल्य का सरसों तेल, रिफाइंड तेल, महुआ सामग्री चोरी पाए गए।

रिपोर्ट पर चौकी वाड्रफनगर में अपराध क्रमांक 209/25 धारा 305, 331(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। चोरी का खुलासा करने हेतु मुखबिर तैनात किए गए, जिनकी सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध मनजीत कुमार कुशवाहा पिता सीताराम प्रकाश कुशवाहा (21वर्ष),निवासी कोतराही, चंद्रिका कुशवाहा पिता स्वर्गीय तेज बाली कुशवाहा( 21 वर्ष) निवासी कोटराही, संदीप कुमार कुशवाहा पिता ईश्वर दयाल कुशवाहा (21 वर्ष) निवासी बेतो, विशाल कुशवाहा पिता अच्छे लाल कुशवाहा(20 वर्ष) निवासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से प्लास, रिंच, पाना, चोरी किया हुआ महुआ तथा नगद रकम सहित अन्य सामान बरामद किया है। शेष सामान की तलाश जारी है। आरोपियों को 26 नवंबर को गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय बलरामपुर में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

संपूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक धीरेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक पैट्स, आरक्षक संतोष गुप्ता एवं अंकित जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!