अंबिकापुर।सरगुज़ा जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को उनके किये गए वायदे पर ज्ञापन देने के लिए जिला प्रशासन से सुबह से ही समय मांगा जा रहा था। जिला प्रशासन के द्वारा समय देने की बात कहकर लगातार टालमटोल किया गया और जिला कांग्रेस कार्यालय में पुलिस बल भेज दिया गया।

अंततः प्रशासन से समय नहीं मिलने पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ ही निगम पार्षद ज्ञापन देने के लिए राजीव भवन से कलेक्टोरेट की ओर जा रहे थे कि घड़ी चौक पर पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित उसके कार्यकर्ताओं और पार्षदों को गिरफ्तार कर लिया है और गिरफ्तार कर उन्हें मणिपुर थाना ले गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!