अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर पुलिस ने लूटपाट की एक घटना का खुलासा करते हुए फरार चल रहे एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 600 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त वाहन से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया ललिता गुप्ता निवासी खड़ादोरना ने 20 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह जिला सहकारी बैंक, सीतापुर से रुपये निकालकर लौट रही थी। रास्ते में ग्राम सोनतराई के पास दो अज्ञात युवकों ने उन्हें मोटरसाइकिल से खींचकर गिरा दिया और 23,000 रुपये नकद व पासबुक लूटकर फरार हो गए।मामले में  सीतापुर पुलिस ने धारा 309(4) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने पूर्व में एक आरोपी मंटू नट को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस की जांच के दौरान दूसरे आरोपी शिवम् नट (26 वर्ष), निवासी दीवानपुर नटपारा, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी से 600 रुपये नकद और वाहन का आर.सी. बुक बरामद किया गया है। उसने बाकी रकम को खर्च कर देना और पासबुक को जला देना स्वीकार किया।घटना में प्रयुक्त वाहन आरोपी ने अपने जीजा, संजय कंजर (निवासी शहडोल, म.प्र.) को देना बताया, जो वर्तमान में सीधी जेल में बंद है। पुलिस वाहन की तलाश में जुटी हुई है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 238(बी) बी.एन.एस. भी जोड़ी है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, आरक्षक धन्यकेश्वर यादव, उमेश गुप्ता, गंगा प्रसाद नेताम और सैनिक विनायक लकड़ा की विशेष भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!