जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। CAF जवान इसहाक खलखो (37) पर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की है, जहाँ पीड़िता ने 31 अगस्त को मामला दर्ज कराया।

जानकारी के अनुसार आरोपी खलखो छत्तीसगढ़ शस्त्र बल की दूसरी वाहिनी में सकरी, बिलासपुर में तैनात है। पीड़िता ने बताया कि फरवरी माह में मेला ड्यूटी के दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। इसके बाद उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। भय और मानसिक तनाव के कारण पीड़िता ने पहले शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन अंततः 31 अगस्त को थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

शिवरीनारायण पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर BNS की धारा 64(2) के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की। सूचना मिली कि खलखो अपने थाने आने वाला है, जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि यह घटना महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील मुद्दे को उजागर करती है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की धमकी, उत्पीड़न या मानसिक प्रताड़ना का शिकार हों तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

सामाजिक संगठनों ने भी इस घटना की निंदा की और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस का सहयोग करने की बात कही। इसहाक खलखो की गिरफ्तारी ने यह संदेश दिया है कि कानून के सामने कोई भी अपराधी बच नहीं सकता और छत्तीसगढ़ पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर और सजग है। मामले की आगे की जांच जारी है और पीड़िता को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!