

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के परिवहन चेक पोस्ट धनवार में ड्यूटी पर तैनात शासकीय कर्मचारियों से मारपीट करने वाले एक और आरोपी को थाना बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार,घटना के संबंध में परिवहन उपनिरीक्षक भूषण ध्रुव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को रात लगभग 10.22 बजे आरोपीगण चंदन, कैलाश, उपेन्द्र उर्फ गोलू सहित 7-8 अन्य अज्ञात लोग आरटीओ बेरियर पहुंचे और पूर्व विवाद को लेकर शासकीय कर्मचारियों से गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। आरोपियों ने आरटीओ कार्यालय और आवासीय परिसर में घुसकर स्टाफ से अभद्रता की तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। प्रकरण में अपराध क्रमांक 183/2025 धारा 121, 132, 221, 191(2), 296, 331(6) भा.न्या.सं. के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले की जांच के दौरान पहले आरोपी कैलाश यादव, उपेन्द्र यादव उर्फ गोलू और रंजन रवि को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ में इन आरोपियों ने अपने अन्य साथियों प्रितम गुप्ता, राजेश यादव, मनोज यादव और मिथलेश रवि के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की थी।
घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी प्रितम गुप्ता पिता दिनेश गुप्ता (26 वर्ष)को पुलिस ने 02 नवम्बर 2025 को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपना जुर्म कबूल किया।आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन भी जब्त किया है।पुलिस के अनुसार, प्रकरण के अन्य फरार आरोपी राजेश यादव, मनोज यादव एवं मिथलेश रवि की तलाश जारी है।
संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र सोनी, प्रधान आरक्षक पंकज पोर्ते तथा आरक्षक क्रमांक 742, 764, 877 की विशेष भूमिका रही।






















