

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना बसंतपुर पुलिस ने अपहरण और फिरौती मांगने के मामले में एक अन्य आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार दिनांक 08 अगस्त 2025 को प्रार्थी बृजेश सिंह ने थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भाई विजयलाल मरकाम का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर लिया गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 150/2025 धारा 140(1), 58, 61, 127(7), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने अपहृत युवक विजयलाल मरकाम को मोबाइल लोकेशन के आधार पर उत्तर प्रदेश के बिजपुर थाना क्षेत्र से सुरक्षित बरामद किया। पूछताछ में पीड़ित ने बताया कि आरोपी राकेश उर्फ बिल्लू यादव, पंकज मिश्रा, सद्दाम अंसारी, विजय गुप्ता, तथा रोहित चौरसिया द्वारा उसे बहला-फुसलाकर गाड़ी में बैठाया गया और बिजपुर ले जाकर लगातार घूमाते हुए उसके परिजनों से तीन लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई।
इस प्रकरण में पहले ही आरोपियों सद्दाम अंसारी एवं रोहित चौरसिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इनके कब्जे से मोबाइल फोन एवं स्वीफ्ट डिजायर कार (क्रमांक यूपी 64 बीबी 0342) भी जप्त की गई थी। विवेचना के दौरान फरार आरोपी सतीश कुमार गुप्ता पिता भोलानाथ गुप्ता उम्र 39 वर्ष निवासी बिजपुर थाना बिजपुर जिला सोनभद्र (उ.प्र.) को उसके सकुनत से हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह भी पंकज मिश्रा एवं सद्दाम अंसारी के साथ अपहरण की घटना में शामिल था तथा सफेद रंग की कार (क्रमांक यूपी 64 एके 7444) से पीड़ित को ले जाया गया था।पुलिस ने आरोपी सतीश गुप्ता को 31 अगस्त 2025 को दोपहर 2:05 बजे विधिवत गिरफ्तार कर स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सोनी, प्र.आर. पंकज पोर्ते, प्र.आर. विनोद सागर एवं आरक्षक ताराचंद सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






















