अंबिकापुर: सरगुजा जिले थाना गांधीनगर क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस ने  24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से नगद 5500 रुपये भी बरामद किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार मामला दिनांक 24 अप्रैल 2025 का है, जब प्रार्थिया कदम केली, निवासी गंगापुर खुर्द, अपनी रोजमर्रा की मजदूरी के लिए घर पर ताला लगाकर निकली थी। शाम को लौटने पर उसने पाया कि घर का ताला टूटा हुआ था और अलमारी का लॉक भी क्षतिग्रस्त था। अलमारी में रखे नातिन के विवाह हेतु जमा डेढ़ लाख रुपये और एक बोरी चावल गायब थे। मोहल्ले में पूछताछ करने पर पता चला कि सिमोन ऊर्फ कोन्दा, मुमताज अंसारी और दीपांशु लकड़ा को प्रार्थिया के घर के आसपास देखा गया था महिला की शिकायत पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 254/25 धारा 331(3), 305, 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। विवेचना के दौरान पुलिस ने तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया। आरोपियों की पहचान सिमोन ऊर्फ कोन्दा, पिता बैदुस एक्का, उम्र 30 वर्ष   मुमताज अंसारी, पिता दिल मोहम्मद, उम्र 32 वर्ष  दीपांशु लकड़ा, पिता राजेश लकड़ा, उम्र 20 वर्ष  तीनों निवासी गंगापुर, थाना गांधीनगर के निवासी ही।पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद 5500 रुपये बरामद किए हैं। तीनों आरोपी आदतन अपराधी बताए जा रहे हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक रुतम सिंह, आरक्षक घनश्याम देवांगन, रविन्द्र साहू, मदन साय पैकरा, सैनिक रोशन गुप्ता और संतोष संत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!