

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने शिकायत की थी कि 9 अगस्त 2025 की रात लगभग 10 बजे वह घर से बाहर निकली थी, तभी आरोपी बुधन राम (34 वर्ष), निवासी सिविलदाग काटासारू, ने जबरन हाथ पकड़कर खींचते हुए लोहार के बाड़ी में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। लोकलज्जा के डर से पीड़िता ने तत्काल रिपोर्ट नहीं की, लेकिन 28 अगस्त को आरोपी द्वारा गाली-गलौज किए जाने पर उसने हिम्मत जुटाकर 29 अगस्त को थाना कुसमी में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 75/2025 धारा 64, 296 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की। जांच के दौरान आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद 30 अगस्त 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक डाकेश्वर सिंह, प्रआर श्यामलाल भगत, आरक्षक मनोज, देवचंद पैकरा, चालक अनिल एक्का का विशेष योगदान रहा।






















