रायपुर। राजधानी रायपुर में मध्यरात्रि सड़क पर जन्मदिन मनाने और हंगामा करने वाले नौ युवकों को पंडरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह घटना 10 और 11 अक्टूबर 2025 की रात 12:15 से 1:00 बजे के बीच ददलसिवनी इलाके के एकता चौक के पास हुई। आरोपियों ने सड़क के बीच अपनी स्कॉर्पियो कार (CG10AR-3300) खड़ी कर केक काटना शुरू किया और तेज आवाज में नारेबाजी करते हुए हल्ला मचाया।

इस दौरान सड़क जाम हो गया और राहगीरों तथा स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी हुई। शिकायत मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति नियंत्रण में लाई। पुलिस ने बताया कि यह कृत्य शांति भंग करने वाला था और आम नागरिकों के लिए असुविधाजनक था। मामले में अपराध क्रमांक 277/2025 दर्ज कर नौ आरोपियों के खिलाफ धारा 285, 126(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी हैं:

पंकज ध्रुव (23), शिवाजी नगर

यगराज साहू (23), सोंढ्रा

संजय साहू उर्फ भुवनेश्वर (23), एकता चौक

खिलेश निर्मलकर (23), ददलसिवनी

आशिष उर्फ अंकित साहू (22), अमन नगर मोवा

खिलेश कुमार चंदाकर (20), ददलसिवनी

निलेश कुमार साहू (23), खेर्सुटा

दुर्गेश साहू (23), सोंढ्रा

नवीन राव उर्फ मन्नू (27), अमन नगर मोवा

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!