
जशपुर: जशपुर जिले के थाना कांसाबेल क्षेत्र में एक प्रोफेसर के सूने घर से नकदी चोरी के मामले में जशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चोरी की इस वारदात में कुल 1 लाख 85 हजार रुपए की नकदी गायब हुई थी, जिसमें से 52 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
जानकारी के अनुसार 13 जुलाई को कांसाबेल निवासी प्रोफेसर बिरेन्द्र कुमार पैंकरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4 जुलाई को ड्यूटी पर जाने के बाद जब वे दोपहर में लौटे, तो देखा कि घर का पिछला खिड़की टूटा हुआ था और अलमारी से 1 लाख 85 हजार रुपए चोरी हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी सुनील सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने दो संदिग्धों शिवा राम और अरुण एक्का को हिरासत में लेकर पूछताछ की। प्रारंभ में आरोपियों ने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सघन पूछताछ में उन्होंने चोरी की बात कबूल कर ली। उनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर तीन अन्य आरोपियों—सुरेश एक्का, नीतेश राम और अरुण सोनी को भी गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी की राशि में से अधिकतर उन्होंने खा-पीकर खर्च कर दी है। पुलिस ने उनके पास से 52 हजार रुपए नकद, एक मोटरसाइकिल (कीमत 30 हजार) और तीन मोबाइल जब्त किए हैं। पांचों आरोपियों को 16 जुलाई को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुनील सिंह, सउनि नीता कुर्रे, सउनि ईश्वर वारले, सउनि राजेश यादव, प्रधान आरक्षक नारायण सिंह, मोहन बंजारे, आरक्षक इग्नासियुस एक्का, शिवचंद भगत और विनोद तिर्की का विशेष योगदान रहा।