बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन और निर्देशन में अवैध कारोबार के विरुद्ध बलरामपुर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत थाना बसंतपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 43 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब और एक टोयोटा कार जब्त की है।जिसकी कुल कीमत करीब 5.37 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बसंतपुर जितेंद्र सोनी अपनी टीम के साथ क्षेत्रीय भ्रमण व पेट्रोलिंग पर निकले थे। ग्राम गोबरा के जंगल में उन्हें एक टोयोटा कोरोला (क्रमांक WB 20 H 8371) संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे गड्ढे में फंसी मिली। पुलिस वाहन देख दो युवक मौके से भाग खड़े हुए, जिससे संदेह गहरा गया। तत्पश्चात, मौके पर JCB मशीन बुलाकर गवाहों की उपस्थिति में वाहन को बाहर निकाला गया और ताले को तुड़वाकर कार की तलाशी ली गई, जिसमें तीन अलग-अलग प्रकार की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने  कार से रॉयल स्टेज 750 ml  के 36 बोतल मात्र 27 लीटर कीमत ₹24,480,8 PM व्हिस्की 80 ml का 48 पाव मात्रा 8.64 लीटर कीमत ₹8,160, 8 PM पाउच 180 ml के 40 नग मात्र 7.20 लीटर कीमत ₹4,800, कुल मात्रा 42.84 लीटर, कुल कीमत: ₹37,440 और टोयोटा कोरोला अल्टिस कार कीमत ₹5,00,000 का जब्त किया।

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ में आरोपियों का मोबाइल नंबर मिला, जिनके माध्यम से वे ट्रैक्टर व जेसीबी बुलवाने का प्रयास कर रहे थे। टेक्निकल विश्लेषण के जरिए आरोपी मनीष गुप्ता उर्फ मनीष हलवाई, पिता श्यामसुंदर, निवासी  उदयपुर, जिला सरगुजा और पवन दास, पिता  स्व. नंदू दास, निवासी  उदयपुर, थाना उदयपुर, जिला सरगुजा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने उत्तर प्रदेश (बभनी) से शराब खरीदकर छत्तीसगढ़ में बेचने की योजना कबूल की।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। संपूर्ण कार्यवाही में बसंतपुर थाना प्रभारी जितेंद्र सोनी,  रघुनाथ मरावी, पंकज पोर्ते, भूपेंद्र मरावी, ताराचंद आदि की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!