सूरजपुर: सूरजपुर जिले के चौकी बसदेई पुलिस ने कार में सफर कर रहे व्यक्ति की गाड़ी में पथराव करने के मामले में 4 आरोपियों को  गिरफ्तार कर 2 मोटर साइकल  जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार 10 अगस्त के रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा रेलवे क्रासिंग उचंडीह के पास एक व्यक्ति जो अपने परिजनों के साथ बैकुण्ठपुर की ओर जा रहा था उसके कार का पीछा कर कार में पथराव कर कार का शीशा तोड़ दिए और कार में बैठे लोगों को चोटिल कर दिए जिसकी सूचना डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर  प्रशांत सिंह ठाकुर को मिलने पर उन्होंने ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मामले में  राजेंद्र सूर्यवंशी पिता रामचंद्र सूर्यवंशी उम्र 33 वर्ष निवासी जामपारा बैकुंठपुर जिला कोरिया ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10 अगस्त 2025 को वह कार में परिजनों के साथ वाड्रफनगर से बैकुण्ठपुर जा रहा था कि रात्रि में उचंडीह रेलवे क्रासिंग के पास अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मोटर सायकल से कार का पीछा कर कार में पथराव कर दिए जिससे कार का शीशा टूट गया और कार में बैठे लोगों के सर एवं हाथ में चोट लगा है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी बसदेई में धारा 296(इ), 115(2), 324(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चौकी बसदेई पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपियों की पता तलाश करने के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी (1) शोभनाथ राजवाड़े पिता सीताराम राजवाड़े (2) रवि राजवाड़े पिता कैलाश प्रसाद राजवाड़े (3) उत्तम राजवाड़े पिता उमेश राजवाड़े (4) ओम प्रकाश राजवाड़े पिता नंदलाल राजवाड़े सभी निवासी ग्राम सिरसी चौकी बसदेई को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर कार का पीछा करने में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल जप्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में 1 आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी बसदेई योगेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक बालमुकुंद पांडे, महेंद्र सिंह आरक्षक देवदत्त दुबे, निलेश जायसवाल, रामकुमार, अशोक केवट व राकेश सिंह सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!