अंबिकापुर: सरगुजा जिले के थाना सीतापुर पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने अवैध रूप से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपियों से 11,000 रुपये नगद और ताश के 52 पत्ते भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि 16 अप्रैल 2025 को थाना सीतापुर पुलिस को एक मुखबीर से सूचना मिली कि सोनतराई कोठीपहाड़ में सड़क किनारे स्थित सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग ताश के पत्तों से रुपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की और मौके पर दबिश देकर तीन आरोपियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम पप्पू सोनी (35 वर्ष), अश्वनी दास (59 वर्ष), और इरफान खान (38 वर्ष) बताए गए हैं, जो सभी सीतापुर के विभिन्न स्थानों के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11,000 रुपये और ताश के 52 पत्ते जब्त किए। इस कृत्य को गंभीर मानते हुए थाना सीतापुर में अपराध संख्या 148/25 दर्ज किया गया है और आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 3 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में उप निरीक्षक रघुराम भगत, उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, आरक्षक मनोहर पैकरा, धनकेश्वर यादव, उमेश गुप्ता और सैनिक विनायक लकड़ा एवं रमेश अगरिया शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!