दुर्ग। पुलिस ने दुर्ग मोबाइल लूट गैंग का भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरोह शहर में राहगीरों से मोबाइल और नगदी लूटकर फरार हो जाता था। विरोध करने पर आरोपी धारदार हथियार से हमला भी करते थे। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत 3 बालिग और 6 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

गिरोह के कब्जे से 4 मोबाइल फोन, 2 चाकू, 1 कटर और 3 दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सक्रिय था। इनके खिलाफ लूट, चोरी, झपटमारी और हत्या के प्रयास सहित 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों की पहचान टेक्निकल जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई।

भिलाई नगर, मोहन नगर, स्मृति नगर, वैशाली नगर, खुर्सीपार, जामुल और जेवरा सिरसा थाना क्षेत्रों में इस गिरोह ने कई वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों टिल्लू उर्फ कुनाल, आलम और अनुज को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपने अन्य साथियों और वारदातों की जानकारी दी। इसके बाद नाबालिग आपचारी बालकों को भी हिरासत में लिया गया।

पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में एसीसीयू और विभिन्न थानों की टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि झपटमारी और लूटपाट की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!