

बलरामपुर।गौ-वंशीय पशुओं की तस्करी के मामले में बलरामपुर पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की।थाना सिटी कोतवाली बलरामपुर पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी को झारखंड के रंका थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार 04 मई 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने झारखंड के तस्करों को पकड़ते हुए एक पिकअप वाहन से 6 नग बैल बरामद किए थे। उस समय वाहन चालक और अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घटना पर छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम की धाराओं के साथ-साथ पशु क्रूरता अधिनियम और बाद में भारतीय न्याय संहिता की धारा 111 के तहत अपराध दर्ज किया गया था।
पुलिस विवेचना में यह तथ्य सामने आया कि पशु विक्रेता, दलाल, परिवहनकर्ता और व्यापारी संगठित तरीके से गौ-वंशीय पशुओं की तस्करी करते हैं। अब तक इस प्रकरण में कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा घटना में प्रयुक्त 02 पिकअप वाहन भी जब्त किए गए हैं।
थाना बलरामपुर द्वारा गठित विशेष टीम ने 23 अगस्त को झारखंड के ग्राम सोनपूर्वा में दबिश दी और मुख्य आरोपी तौफ़ीक़ अंसारी पिता रसूल अंसारी (40 वर्ष) व उसके सहयोगी मुस्ताक अंसारी पिता ईसहाक अंसारी(35 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। दोनों को 24 अगस्त 2025 को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया।






















