जशपुर: जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत थाना बागबहार क्षेत्र के ग्राम कुकरगांव निवासी कुख्यात निगरानी बदमाश रामप्रताप यादव (50) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके घर से 16 किलो गांजा, स्कॉर्पियो और स्कूटी सहित 4 लाख 50 हजार रुपए का अवैध माल जब्त किया है।


पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी रामप्रताप यादव अपने घर में अवैध रूप से बिक्री के लिए गांजा छुपाकर रखा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर बागबहार पुलिस टीम जब आरोपी के घर पहुंची तो रामप्रताप व उसके परिजन पुलिस से विवाद करते हुए घर में ताला लगाकर फरार हो गए। संदेह होने पर पुलिस ने विधिवत ताला तोड़कर घर की तलाशी ली।तलाशी में सोफे, कूलर और आंगन में खड़ी स्कॉर्पियो (CG14MD5804) से गांजे की 16 किलो खेप बरामद हुई। पुलिस ने गांजे के साथ-साथ स्कॉर्पियो और एक स्कूटी को भी जब्त कर लिया।
आरोपी रामप्रताप यादव को पुलिस ने तलाश कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8, 20(बी)(2)(C) और 29 के तहत अपराध दर्ज किया है। शेष फरार आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश जारी है।

इस मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक अशोक शर्मा, सहायक उप निरीक्षक रामप्रसाद साहू, प्रधान आरक्षक लव चौहान, महिला प्रधान आरक्षक अलिका पैंकरा, आरक्षक पवन पैंकरा व अजय खेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने बागबहार क्षेत्र में एक निगरानी बदमाश के कब्जे से 16 किलो गांजा बरामद किया है व उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, मामले में संलिप्त अन्य लोगों की भी पहचान कर ली गई है, नशे के कारोबार में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!