चंचल सिंह

सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व नगर पुलिस अधीक्षक एसएस पैकरा के मार्गदर्शन में पुलिस पुलिस के द्वारा 12 जून से 26 जून तक नशा मुक्ति भारत पखवाड़ा अंतर्गत करंजी चौकी पुलिस के द्वारा एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत चौकी क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में पंचायत स्तर पर एवं स्कूल, बाजार और हाट में पुलिस द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जा रहा है। अब तक लगभग 2000 से अधिक लोगों को नशा उन्मूलन को लेकर जागरूक किया गया है।

करंजी चौकी क्षेत्र के दतिमा, खरसुरा, करंजी, रुनियाडीह, सोहागपुर, सोनपुर, सुदामानगर, बतरा, केनापारा, धरतीपारा, खोपा, झूमरपारा, बरौल में पुलिस द्वारा स्कूलों और ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर विद्यार्थियों और आम नागरिकों को नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी दी।
चौकी प्रभारी करंजी संतोष सिंह ने स्वामी आत्मानंद बतरा, हायर सेकेंडरी स्कूल करंजी, हाई स्कूल खोपा, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल दतिमा, हाईस्कूल राई में पहुंचकर छात्रों को बताया कि नशा किस प्रकार से उनके शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन को प्रभावित करता है। उन्होंने नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। परिवार जनों को भी समझाइए देने को कहा। स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से समाज को नशा छोड़ने और नशा से होने वाले नुकसान को लेकर संवेदनशील संदेश दिया। इन रचनात्मक कार्यक्रमों को ग्रामीणों और युवाओं ने सराहा। पुलिस अधिकारियों ने बाजारों में आम लोगों से सीधा संवाद कर नशा बेचने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने का आग्रह किया। साथ ही नशा एक अपराध है, यह समझाते हुए लोगों को इसके खिलाफ जागरूक किया। इस दौरान सोशल मीडिया से होने वाले साइबर अपराध और महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों जैसे घरेलू हिंसा, यौन हिंसा आदि के प्रति भी लोगों को सतर्क किया गया। सायबर फ्रॉड की स्थिति में नागरिकों को 1930 हेल्पलाइन शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई। इसके साथ ही अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से मिलने वाली तत्काल पुलिस सहायता की जानकारी भी साझा की गई।

इस दौरान चौकी प्रभारी संतोष सिंह सहित प्रधान आरक्षक रामनिवास तिवारी, हरविंदर सिंह, राजकुमार सिंह, जवाहर सिंह, जेपी कुजूर सहित आरक्षण जितेंद्र सिंह, मितेश मिश्रा, प्रवीण मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!