

बलरामपुर/शंगरगढ।बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ नगर में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन की टीम ने मिलकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी व कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देश पर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस एवं सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, सभी पार्टी के जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, पत्रकार और स्थानीय लोग एकजुट होकर दुपहिया वाहनों पर हेलमेट पहनकर रैली के रूप में नगर भ्रमण पर निकले। इसका उद्देश्य आम नागरिकों को यह संदेश देना था कि सड़क पर चलते समय हेलमेट न केवल कानूनी बाध्यता है बल्कि जीवन रक्षा का सबसे बड़ा साधन भी है।

कार्यक्रम की शुरुआत थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में स्थानीय रेस्ट हाउस परिसर से हुई। जहां जनपद पंचायत शंकरगढ़ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यो के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी और हाट बाजार के पास जाकर सभा के साथ यह संपन्न हुई। रैली में भाग लेने वाले सभी हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन से निकले ताकि लोग प्रेरित हों और यह संदेश स्पष्ट रूप से समाज तक पहुंचे कि सुरक्षा से बड़ा कोई विकल्प नहीं है।

इस मौके पर एसडीएम अनमोल विवेक टोप्पो व एसडीओपी इमानुएल लकड़ा ने बताया कि 1 अक्टूबर से जिले भर में ‘नो हेलमेट–नो पेट्रोल’ अभियान शुरू किया जाएगा। इसका अर्थ है कि यदि कोई भी दुपहिया चालक बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर पहुंचेगा तो उसे पेट्रोल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। इस नियम का कड़ाई से पालन कराने के लिए प्रशासन ने पेट्रोल पंप संचालकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने के कारण सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा होती है जिसमें सबसे अधिक जानमाल का नुकसान दुर्घटना के समय दुपहिया वाहन चालकों और उसमें पीछे बैठे व्यक्तियों का हेलमेट नहीं पहनने के कारण होता है। हेलमेट पहनने से सिर पर लगने वाली गंभीर चोटों से काफी हद तक बचाव संभव है। इसलिए लगातार सड़क हादसों के आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि हेलमेट न पहनने की लापरवाही जानलेवा साबित होती है। इसलिए पुलिस ने इसे एक जन आंदोलन का रूप देने का निर्णय लिया है।
जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। आमतौर पर लोग पुलिस की कार्रवाई से डरकर नियमों का पालन करते हैं, लेकिन जागरूकता से उनमें खुद जिम्मेदारी का भाव पैदा होता है। इस अभियान के दौरान राहगीरों और वाहन चालकों को भी पांपलेट वितरण किए गए, जिनमें हेलमेट पहनने के फायदे, नशे में वाहन चलाने से होने वाले नुकसान, सड़क सुरक्षा नियम और दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताए गए। साथ ही लोगों को यह भी समझाया गया कि हेलमेट केवल चालकों के लिए ही नहीं बल्कि पीछे बैठने वाले सवारियों के लिए भी अनिवार्य है।
नगर में आयोजित यह अभियान न केवल एक औपचारिकता था बल्कि एक सामाजिक संदेश भी। पुलिस विभाग ने स्पष्ट कर दिया कि सड़क पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले दिनों में इसका सीधा असर देखने को मिलेगा जब पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट वाले चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं, पत्रकारों ने हॉट बाजार शंकरगढ़ में नागरिकों से अपील की कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं और वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करते हुए अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। हर व्यक्ति स्वयं जिम्मेदारी ले और परिवार व समाज को भी प्रेरित करे, तभी सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। इसमें खास बात यह रही है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के जनप्रतिनिधि और नेताओं ने भी पुलिस का भरपूर सहयोग इस कार्यक्रम के लिए किया।
इस दौरान एसडीओपी इमानुएल लकड़ा, एसडीएम अनमोल विवेक टोप्पो, थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल, थाने के पुलिसकर्मी, नायब तहसीलदार गजराज सिंह, जनपद सीईओ वेद प्रकाश पांडे सहित सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ग्राम पंचायत के सचिव भी मौजूद रहे। इसके साथ ही भाजपा की तरफ से मंडल अध्यक्ष विवेक जायसवाल ,राजेश अग्रवाल ,आशीष केसरी ,मोनू अग्रवाल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से जिला अध्यक्ष केपी सिंह देव ,विवेक सिंह देव ,विजय पैकरा सहित अन्य कांग्रेसी साथ ही पत्रकारगण मौजूद रहे।






















