बलरामपुर। थाना बलरामपुर क्षेत्र के ग्राम जमुआटाड़ में बिना अनुमति तेज आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीजे सिस्टम सहित पिकअप वाहन को जब्त किया।साथ ही मौके पर विरोध करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 29 एवं 30 अप्रैल 2025 की दरमियानी रात लगभग 2:30 बजे ग्राम जमुआटाड़ में अत्यधिक शोरगुल की सूचना पर थाना बलरामपुर की पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर रवाना की गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर डीजे को बंद कराया और डीजे ऑपरेटर के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की।

पुलिस ने डीजे ऑपरेटर राहुल कुमार पासवान (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम जरही, थाना दंडई, जिला गढ़वा (झारखंड) के विरुद्ध मामला दर्ज कर, डीजे सिस्टम सहित पिकअप वाहन को जब्त किया । वहीं, पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने और डीजे बजाने में सहयोग करने वाले तीन अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!