रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड और आसपास पुलिस कार्रवाई तेज हो गई है। देर रात पुलिस टीमों ने नियमों को ताक पर रखकर होटल, बार और कैफे चलाने वालों पर शिकंजा कसते हुए 11 संचालकों और मैनेजरों को गिरफ्तार किया। ये सभी करीब आधा दर्जन संस्थानों से जुड़े बताए जा रहे हैं।

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर पुलिस ने मंदिरहसौद, विधानसभा, माना और अभनपुर इलाके में भी अभियान चलाया। यहां 50 से ज्यादा होटल, ढाबा और फार्म हाउस संचालकों को अवैध नशे, गुमाश्ता एक्ट उल्लंघन और नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहनों की अवैध पार्किंग जैसी गतिविधियों से दूर रहने की नोटिस जारी की गई। पुलिस ने साफ चेतावनी दी कि आगे नियम तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

इससे पहले भी पुलिस ने गुमाश्ता एक्ट का उल्लंघन करने वाले लगभग डेढ़ दर्जन संस्थानों का लाइसेंस निरस्त करने नगर निगम और जिला प्रशासन को पत्र लिखा था। कई जगहों पर नशे का सामान अवैध रूप से परोसे जाने की आशंका जताई गई। हालांकि नगर निगम ने इसे श्रम विभाग का अधिकार क्षेत्र बताते हुए कोई कदम नहीं उठाया।

शनिवार आधी रात हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने एफएमएप कैफे (वीआईपी रोड) के किशोर लोहिरा, सन्नी नागपाल और हिमांशु नागपाल, 007 कैफे से जुड़े आदित्य गुप्ता, मंगल यादव और अभिषेक श्रीवास्तव, चाट डी हट्टी (मरीन ड्राइव) के ऐश्वर्य बाघ, मोमो मैजिक (मरीन ड्राइव) के विनोद तामंग, मंडल पान पैलेस (अग्रसेन चौक) के समीर मंडल और अतरंगी पान पैलेस (लभांडीह) के ऋषभ मोटवानी को हिरासत में लिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!