

बलरामपुर/राजपुर।बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी अंतर्गत भिलाई गांव में पोकलेन चालक को डीजल चोरी के आरोप में बंद कमरे में पैर, हाथ बांधकर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

सूत्रों ने बताया कि ग्राम भिलाई में सिंघल नामक क्रेशर संचालित है जिसका पोकलेन चालक ग्राम बघिमा निवासी विनोद सार्थी एवं उसके सहयोगी को क्रेशर संचालक अंबिकापुर कुंडला सिटी निवासी दीपक अग्रवाल व उनके सहयोगी के द्वारा बंद कमरे में बंधक बनाकर पिटाई कर दिया। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद बरियों पुलिस कुछ लोंगो को चौकी लाकर पूछताछ कर रही है।






















