

बलरामपुर: अंगीकार 2025 के तहत 17 सितंबर को पीएमएवाई-यू 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने पर देशभर में “पीएमएवाई-यू आवास दिवस” मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के द्वारा स्वच्छता, आवास एवं लोक कल्याण उत्सव का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई।
इसी कड़ी में बाजारपारा स्थित ऑडिटोरियम में अंगीकार अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से कलेक्टर राजेंद्र कटारा, रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष लोधीराम एक्का, पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रणव राय सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों ने भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास 2.0 पम्पलेट का विमोचन भी किया गया।
रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष लोधीराम एक्का एवं पार्षदगणों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत अंगीकार अभियान जो की 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा के लिए रिबन काट कर हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। जिसमें अंगीकार अभियान अंतर्गत हेल्प डेस्क के माध्यम से आवास हेतु पात्र हितग्राही आवेदन कर सकते है। साथ ही योजना संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते है। स्वनिधि भी स्वाभिमान भी पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया जिसमें छोटे व्यवसायियों जैसे छोटे दुकानदारो, ठेला रेहड़ी संचालकों को 15 हजार से 50 हजार तक लोन प्रदान किया जायेगा। लोन मिलने से छोटे व्यवसायी अपना कारोबार बढ़ा सकेंगे। साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने परिसर में लगे स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, उद्योग विभाग, बिजली विभाग द्वारा लगाए स्टॉल का अवलोकन भी किया। जिसमें श्रमिक कल्याण योजना, छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने उद्योग संबंधी जानकारी साझा की गई। पीएम सूर्य घर योजना अंतर्गत मुफ्त बिजली योजना कि जानकारी दी गई। जिससे गरीब परिवारों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। परिसर में लगे स्टाल में स्वच्छता ही सेवा एवं स्वस्थ नारी सशक्त नारी अंतर्गत स्वच्छता दीदियों का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य जांच कराया गया।
कार्यक्रम के अंत में जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाई। स्वच्छता रथ शहर में भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करेगा।उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा 4 सितंबर, 2025 से 31 अक्टूबर, 2025 तक “अंगीकार 2025” अंतिम छोर तक पहुंचाने व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अंगीकार 2025” अभियान का उद्देश्य पीएमएवाई-यू 2.0 के बारे में जागरूकता बढ़ाना, नये हितग्राहियों के आवेदनों को तीव्रता से सत्यापित करना तथा पूर्व स्वीकृत आवासों की शीघ्रतापूर्वक पूर्णता सुनिश्चित करना है।“अंगीकार 2025” अभियान का लक्ष्य पीएम सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना का लाभ भी पीएमएवाई-यू लाभार्थियों तक पहुँचाना तथा पीएमएवाई-यू 2.0 में चिन्हित विशेष लक्षित समूह की आवासीय आवश्यकताओं को प्राथमिकता देना है।






















