अमृत भारत एक्सप्रेस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के ब्रह्मपुर से गुजरात के उधना तक चलने वाली नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। इस शुभारंभ के साथ ही यह ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों की सूची में शामिल हो जाएगी। खास बात यह है कि इस गाड़ी का ठहराव रायपुर, दुर्ग और गोंदिया स्टेशनों पर भी रहेगा, जिससे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सीधी और सुगम सुविधा मिलेगी।

यह ट्रेन ओडिशा से गुजरात तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और पूर्वी, मध्य तथा पश्चिम भारत के कई महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ेगी। इसके वाणिज्यिक ठहराव में नागपुर, अकोला, जलगांव, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड और पलासा जैसे प्रमुख स्टेशन भी शामिल हैं।

नियमित परिचालन कब से?
इस गाड़ी का नियमित संचालन 5 अक्टूबर 2025 से उधना से और 6 अक्टूबर से ब्रह्मपुर से शुरू होगा। 19021 उधना-ब्रह्मपुर अमृत भारत एक्सप्रेस हर रविवार सुबह 07:10 बजे उधना से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 13:55 बजे ब्रह्मपुर पहुंचेगी। वहीं 19022 ब्रह्मपुर-उधना अमृत भारत एक्सप्रेस हर सोमवार रात 23:45 बजे ब्रह्मपुर से चलकर तीसरे दिन सुबह 08:45 बजे उधना पहुंचेगी।

शुभारंभ स्पेशल के रूप में संचालन
पहले दिन ट्रेन का संचालन विशेष समय-सारणी के तहत किया जाएगा। 27 सितंबर को चलने वाली शुभारंभ स्पेशल एक्सप्रेस गोंदिया, दुर्ग और रायपुर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन अपने नियमित समय के अनुसार चलेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!