रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रजत महोत्सव का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच हितग्राहियों को घरों की चाबियां सौंपी और कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ी भाषा में करते हुए कहा, “जम्मो भाई-बहनी, लइका, सियान मन ल हाथ जोड़ के जय जोहर।”

पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि राज्य अब नक्सलवाद के आतंक से मुक्त होकर विकास की नई राह पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग संविधान की किताब लेकर दिखावा करते हैं और सामाजिक न्याय के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं, लेकिन दशकों तक उन्होंने जनता के साथ अन्याय किया। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों की दवाई, कमाई, पढ़ाई और सिंचाई की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया है ताकि समाज के हर वर्ग को समान अवसर मिल सके।

प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को आज लोकतंत्र का नया मंदिर — नई विधानसभा — मिल रही है। यह भवन राज्य की प्रगति, पारदर्शिता और जनभागीदारी का प्रतीक बनेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने से पहले उन्होंने नए जनजातीय संग्रहालय का लोकार्पण किया, जो छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और परंपरा को समर्पित है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी इस अवसर पर कहा कि जहां अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया, वहीं प्रधानमंत्री मोदी अब इस राज्य को नए रूप में संवार रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने राज्य के कोने-कोने का दौरा कर छत्तीसगढ़ की आत्मा को करीब से समझा है।

अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह दिन छत्तीसगढ़ के स्वर्णिम भविष्य की शुरुआत का प्रतीक है, और आने वाले वर्षों में राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!